
23 दिसंबर 2025 को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर यह पुनरीक्षण किया गया। घर-घर सर्वे (गणना चरण) 4 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक चला, जिसमें मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की पहचान की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के अनुसार, अब 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची सभी मतदान केंद्रों, निर्धारित स्थलों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट (ceochhattisgarh.nic.in) पर उपलब्ध होगी।
प्रमुख तिथियां एक नजर में:
क्रमांक
कार्यविवरण
तिथि
1 घर-घर सर्वे (गणना चरण) पूर्ण
18 दिसंबर 2025
2 ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन
23 दिसंबर 2025
3 दावा-आपत्ति दर्ज करने की अवधि
23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026
4 सुनवाई एवं सत्यापन
23 दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक
5 अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन
फरवरी 2026 (संभावित)
ड्राफ्ट सूची में क्या होगा उपलब्ध?
मतदाता सूची की हार्ड कॉपी (फोटो सहित) एवं सॉफ्ट कॉपी (फोटो रहित) सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रदान की जाएगी।
जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए, उनकी अलग सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ASD (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं की सर्चेबल सूची जिलों की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।
दावा-आपत्ति कैसे दर्ज करें?
ऑनलाइन: voters.eci.gov.in पोर्टल या ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से।
ऑफलाइन: अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से संपर्क करें।
राजनीतिक दलों से अपील: सूचियों का सूक्ष्म अवलोकन कर दावा-आपत्ति में मतदाताओं का सहयोग करें।
यह पुनरीक्षण मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाने का महत्वपूर्ण कदम है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि ड्राफ्ट सूची जारी होने पर अपना नाम अवश्य जांचें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत दावा-आपत्ति दर्ज करें।
अधिक जानकारी के लिए: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in विजिट करें या हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
#CGVoterList #SIR2025 #ChhattisgarhElections










