
रायपुर, 27 दिसंबर 2025 – छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद और सनातन विरोधी बयानों पर राजनीतिक तापमान चरम पर! भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए कहा कि भाजपा धर्मांतरण के खिलाफ खड़ी है, जबकि कांग्रेस सनातन धर्म के खिलाफ खड़ी है। चिमनानी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर उस संत, समाजसेवी और व्यक्ति के खिलाफ षड्यंत्र रचती है जो धर्मांतरण का विरोध करता है।
अमित चिमनानी के प्रमुख हमले:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा प्रहार – पं. प्रदीप मिश्रा और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाले बघेल से लाखों-करोड़ों सनातन प्रेमियों से माफी मांगने की मांग। अगर माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस नेतृत्व उन पर कार्रवाई करे!
कांग्रेस का पुराना सनातन-विरोधी रवैया याद दिलाया – 2004 में सोनिया गांधी के इशारे पर शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की झूठे आरोप में गिरफ्तारी, जो तमिलनाडु में धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने की सजा थी। प्रणव मुखर्जी की किताब ‘द कोएलिशन ईयर्स’ का हवाला देकर कहा – यह सनातन को नीचा दिखाने की साजिश थी!
रामदेव बाबा पर 2011 में हत्या के षड्यंत्र, हेमा देशमुख द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को न मानने की शपथ, भूपेश बघेल का “धर्मांतरण से किसी को गुरेज नहीं” और “शिवलिंग पर एक लोटा जल से क्या होगा” जैसे बयान – सब कांग्रेस की सनातन-विरोधी सोच के सबूत!
2023 में बस्तर में धर्मांतरण विरोध पर हिंसा, तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष की पिटाई-गिरफ्तारी, जबकि बघेल दिल्ली में चर्च जाकर मिशनरियों को आश्वासन दे रहे थे कि “छत्तीसगढ़ में कोई कानून से ऊपर नहीं”!
हाल के उदाहरण – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा कांवरियों पर पुष्प-वर्षा का विरोध, चरणदास महंत और बैज द्वारा महाकुंभ आमंत्रण ठुकराना – कांग्रेस का 2004 से 2025 तक का सनातन-विरोधी रुख बदस्तूर जारी!
चिमनानी ने कहा – जिनके सत्संग में देश-विदेश से लाखों लोग जुटते हैं, उनके खिलाफ अंधविश्वास का आरोप लगाकर भूपेश बघेल करोड़ों सनातनियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। जो भी घर-वापसी, सनातन प्रचार और धर्मांतरण रोकने की बात करता है, कांग्रेस उसका दमन करती है!
यह बयान ऐसे समय आया है जब छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था, कांकेर हिंसा, क्रिसमस तोड़फोड़ और “सर्व समाज” बंद के बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर धर्म-आधारित राजनीति के आरोप लगा रही हैं। क्या यह सनातन बनाम धर्मांतरण का नया मोर्चा खुल चुका है?
हमारी टीम इस पूरे विवाद की हर लेटेस्ट अपडेट आपको सबसे पहले देगी। क्या कांग्रेस सनातन विरोधी है या BJP राजनीतिक फायदा उठा रही है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!










