
महंगी मोटरसाइकिलों का शौक पड़ा भारी, 4 वाहन चोरी का पर्दाफाश
रायपुर। शहर में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम की कार्रवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने, नियमित पेट्रोलिंग और तकनीकी विश्लेषण के जरिए अज्ञात वाहन चोरों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि विधानसभा क्षेत्र निवासी संदीप साहू, जो पूर्व में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है, इन दिनों महंगी मोटरसाइकिलों का उपयोग कर रहा है।
सूचना के आधार पर टीम ने संदीप साहू को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। वाहन के वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल चार दोपहिया वाहन (तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा) चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने सत्यम दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा, कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये, जब्त की गई है। जब्त वाहनों में यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 NG 7523 और KTM ड्यूक क्रमांक CG 04 PM 0942 के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज है, जबकि यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 PU 0126 थाना पंडरी में पंजीबद्ध अपराध से संबंधित है। इसके अलावा चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 04 KS 1641 भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पूर्व में भी थाना धरसींवा क्षेत्र से वाहन चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
संदीप साहू (19 वर्ष), निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू, थाना विधानसभा, रायपुर।
सत्यम दास मानिकपुरी (18 वर्ष), निवासी ग्राम टेकारी, थाना विधानसभा, रायपुर।









