
कोरबा/पाली (छत्तीसगढ़): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सत्यनारायण पैकरा की नियुक्ति की है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनके अनुभव, समर्पण और जमीनी जुड़ाव से ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी तथा संगठन बूथ तक अधिक सशक्त बनेगा।
इस नियुक्ति की खबर से पाली क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी और उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता इसे पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों के लिए सकारात्मक संकेत मान रहे हैं।
सत्यनारायण पैकरा का राजनीतिक सफर
सत्यनारायण पैकरा ग्राम पंचायत केराझरिया (पाली मुख्यालय के निकट) के निवासी हैं। वे वर्तमान में पाली क्षेत्र क्रमांक-20 के जनपद पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में राजनीति में प्रवेश किया और पंचायत चुनाव जीतकर उपसरपंच बने। इसके बाद लगातार तीन बार सरपंच पद पर निर्वाचित होकर उन्होंने अपनी पंचायत में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और विकास कार्यों की सराहना इतनी हुई कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने उनकी पत्नी को निर्विरोध सरपंच चुन लिया।
वे कांग्रेस के एक समर्पित जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। लंबे समय से पार्टी के लिए सक्रिय रहते हुए उन्होंने संगठन निर्माण, विभिन्न आंदोलनों और जनसरोकार के मुद्दों पर मजबूत पकड़ बनाई है। पार्टी नेतृत्व ने उनके इसी अनुभव, सक्रियता और निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया
अपनी नियुक्ति के बाद सत्यनारायण पैकरा ने कहा, “पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, मैं उसकी पूरी निष्ठा और समर्पण से रक्षा करूंगा। पाली ब्लॉक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना मेरी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।”
उन्होंने जनहित के मुद्दों पर संघर्ष को और तेज करने तथा आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सहयोगियों और समर्थकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए संगठनात्मक मजबूती का एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जो ब्लॉक स्तर पर पार्टी की जड़ों को और गहरा करने में सहायक सिद्ध होगी।









