
कोरबा, 20 जनवरी 2026। मंगलवार दोपहर कोरबा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां मड़वारानी पहाड़ पर दर्शनार्थियों से भरी एक ऑटो में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा पहाड़ की खड़ी चढ़ाई के दौरान पेट्रोल पाइप फटने और इंजन के ओवरहीट होने से हुआ। सौभाग्य से ऑटो में सवार पूरा परिवार सूझबूझ से समय रहते कूदकर बाल-बाल बच गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
हादसे का क्रम
बरपाली निवासी राकेश कुमार बरेठ अपने परिवार के साथ मां मड़वारानी के दर्शन के लिए ऑटो से जा रहे थे। जैसे ही ऑटो पहाड़ की चढ़ाई पर पहुंचा, वाहन पर अधिक लोड और ढलान के कारण इंजन पर भारी दबाव पड़ा। इससे पेट्रोल पाइप फट गया और इंजन अत्यधिक गर्म होकर आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते पूरा ऑटो धू-धू कर जलने लगा।
चालक राकेश बरेठ और परिवार के सदस्यों ने फौरन वाहन से छलांग लगाई और सुरक्षित बाहर निकल आए। पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर होने के कारण आग बुझाने की कोई सुविधा मौके पर नहीं थी। दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही ऑटो पूरी तरह राख हो चुका था।
पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी, 112 की टीम और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और यातायात को नियंत्रित किया। कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का मुख्य कारण पेट्रोल पाइप का फटना और इंजन ओवरहीटिंग पाया गया है। किसी भी तरह की चोट या मौत नहीं हुई।
हादसे के बाद मड़वारानी पहाड़ पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए सड़क आवाजाही प्रभावित रही। पुलिस की सक्रियता से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।
मां मड़वारानी मंदिर: आस्था का प्रमुख केंद्र
मां मड़वारानी का मंदिर कोरबा-चांपा हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पहाड़ पर सड़क मार्ग से करीब 5 किलोमीटर की चढ़ाई है, जबकि पैदल सीढ़ियों से लगभग 1 किलोमीटर। चढ़ाई के दौरान वाहनों पर अधिक दबाव पड़ने से ऐसे हादसे कभी-कभी हो जाते हैं।
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि पहाड़ चढ़ते समय वाहन की क्षमता, रखरखाव और लोड का विशेष ध्यान रखें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
#मां_मड़वारानी #कोरबा_हादसा #ऑटो_आग #MadwaraniTemple #KorbaNews #Chhattisgarh









