
रायपुर/नवा रायपुर, 24 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ आज फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने जा रहा है। राज्य की राजधानी नवा रायपुर (अटल नगर) में चित्रोत्पला इंटरनेशनल फिल्म सिटी का भव्य भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज किया जा रहा है। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
यह फिल्म सिटी सेक्टर-23, माना-तूता क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। परियोजना की अनुमानित लागत केंद्र सरकार की विशेष सहायता से जुड़ी है, जिसमें चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए करीब 95 करोड़ रुपये और संबंधित सांस्कृतिक केंद्र के लिए अतिरिक्त फंड शामिल हैं। कुल निवेश 147 करोड़ रुपये से अधिक का है।
फिल्म सिटी में उपलब्ध होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं:
- हाईटेक फिल्म स्टूडियो और शूटिंग फ्लोर
- आकर्षक आउटडोर लोकेशन (नदी, पहाड़, उद्यान, तालाब आदि)
- आधुनिक पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट
- ऑडिटोरियम और ट्रेनिंग सेंटर (एक्टिंग, ड्रामा, प्रोडक्शन आदि में कोर्स)
- होटल और आवासीय सुविधाएं
- अन्य सहायक इंफ्रास्ट्रक्चर
इस परियोजना के पूरा होने पर (अनुमानित 3 वर्ष) छत्तीसगढ़ में स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अन्य राज्यों और विदेशी निर्माता यहां शूटिंग के लिए आएंगे, जिससे पर्यटन, निवेश और अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस परियोजना को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने और युवाओं को नई दिशा देने वाला बताया है। राज्य अब “लाइट्स… कैमरा… छत्तीसगढ़!” के नारे के साथ फिल्म हब बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।









