
रायपुर में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी: पुलिस परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न
रायपुर। राजधानी रायपुर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। ऐतिहासिक पुलिस परेड ग्राउंड में 24 जनवरी 2026 को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें परेड, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अंतिम अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
यह मैदान, जो स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली पलों का साक्षी रहा है, आज फिर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया। रिहर्सल में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी और परेड की टुकड़ियां शामिल हुईं। सैन्य अनुशासन और समर्पण के साथ मार्च पास्ट का अभ्यास किया गया, जबकि झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी बखूबी रिहर्स की गई।
जिला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, परेड और सांस्कृतिक आयोजन—सभी पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है। सभी विभागों के बीच उत्कृष्ट समन्वय स्थापित कर फुल ड्रेस रिहर्सल के जरिए व्यवस्थाओं का अंतिम परीक्षण सफल रहा। प्रशासन का दावा है कि अब समारोह भव्य, शांतिपूर्ण और पूरी तरह व्यवस्थित रूप से आयोजित होगा।









